Monday, May 19, 2008

आख़िर कब तक

पिछले कुछ समय से देश मे आतंकवादी घटनाये जिस तेजी से घट रही है उससे आतंकवादियों के दुस्साह्श का पता चलता है। निश्चित रूप से ऐसी घटनाओ को एकदम से रोका नही जा सकता है ,लेकिन उचित कानून बनाकर इस को कम किया जा सकता है। ऐसी घटनाओ का मकसद देश मे साम्प्रदायिक दंगे कराना हो सकता है क्योंकि ज्यादातर बम विस्फोट की घटनाएँ धार्मिक स्थलों के आस-पास ही हुई है। इस तरह की गिरी हुई हरकतें मानवता के ख़िलाफ़ होती है और ऐसे लोगो का कोई धर्म -इमान नही होता है। इन्हें सिर्फ़ मानवता के दुश्मन के रूप मे ही देखना चाहिए। जब भी ऐसी घटनाएँ होती है तो राज्य और केन्द्र एक दूसरे पर आरोप लगाने लगते है। देश की आत्मा यानि संसद से लेकर राज्यों की राजधानियों तक का जिगर जख्मी है ,अब ये नासूर बने इससे पहले सरकार को कुछ नए कानून बनाने के साथ देश की न्याय ब्यवस्था को भी बदलना होगा ताकि ऐसी घटनाओ को रोका जा सके। अगर ऐसा नही हुआ तो जिगर भी जख्मी होगा और कंधार भी होगा।

No comments: